logo

कुरुक्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में अष्टमी के दिन किया गया कन्या पूजन दुर्गा अष्टमी व्रत का विशेष महत्वः ममता भटनागर


कुरुक्षेत्र, 01 अक्टूबर । कुरुक्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में अष्टमी के दिन कन्या पूजन किया गया तथा कन्याओं को भोजन करवाकर उन्हें दक्षिणा दी गई तथा सूजी का हलवा व छोले, फल आदि का प्रसाद दिया गया। प्रोफेसर कॉलोनी की शिक्षिका व समाजसेवी ममता भटनागर ने बताया कि शारदीय नवरात्रि में महाअष्टमी व्रत या दुर्गा अष्टमी व्रत का विशेष महत्व होता है। जो लोग नवरात्रि के प्रारंभ वाले दिन व्रत रखते हैं, वे दुर्गा अष्टमी का भी व्रत रखते हैं। महाष्टमी या दुर्गा अष्टमी को व्रत करने और मां महागौरी की आराधना करने से व्यक्ति को सुख, सौभाग्य और समृद्धि भी मिलती है। सब पाप भी नष्ट हो जाते हैं।
इस अवसर पर ममता भटनागर, कविता अरोड़ा, ऋतु अरोड़ा, मिथलेश, गगन अरोड़ा, अक्षरा भटनागर, आराध्या भटनागर, मिष्ठी, डेजी, चारू आदि मौजूद रहे।

10
500 views