logo

□Jalor #किशनगढ़ में मंगलवार रात को भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन ..........

#Jalor
□ भाद्राजुन के निकटवर्ती किशनगढ़ गांव में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार रात को भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। भजन गायक नरसिंग राजपुरोहित एण्ड पार्टी अजीत तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। गरबा मंडल द्वारा आयोजित इस महोत्सव में नृत्य कलाकारों ने विभिन्न देवी-देवताओं के परिधान पहनकर प्रस्तुतियां दीं।
□श्री सुभदा माताजी नवरात्रि महोत्सव ग्रुप ने एक से बढ़कर एक गरबों की धुनें प्रस्तुत कीं। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे नृत्य कलाकारों ने राजस्थानी और गुजराती गरबा की धुनों पर मनमोहक नृत्य किया। सप्तमी और अष्टमी के दिन विशेष गरबा का आयोजन हुआ, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे।

□किशनगढ़ गांव में यह ऐतिहासिक गरबा आयोजन कई वर्षों से होता आ रहा है।


🥇Aima media

11
529 views