logo

विश्व रजक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पदाधिकारियों को दिया संगठन को मजबूती के लिए दिया एक मूल मंत्र रमेश चौधरी

वाराणसी विश्व रजक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चौधरी ने अपने पदाधिकारी को संगठन की मजबूती के लिए एक मूल मंत्र दिया कहा सामाजिक चिंतन करने वाले संगठन से जुड़कर काम करने वाले सम्मानित ऊर्जावान कर्मठ पदाधिकारी का आवाहन किया संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सिर्फ एक पदाधिकारी एक पदाधिकारी बनाने का संकल्प ले ले तो संगठन को मजबूत की की ओर ले जाने से कोई ताकत रोक नहीं पाएगी अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि आज हमारी मूलभूत समस्याएं इतनी ज्यादा बढ़ गई है जिसे हमें राजनीतिक हिस्सेदारी की जरूरत है उसके लिए भी हम सभी को एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी जिस तरह हम लोग बरसों से मांग करते चले जा रहे हैं कि बाबा संत गाडगे के नाम पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो एवं सभी धोबी समाज भाइयों को ऐसी कैटेगरी में जोड़ा जाए हम निकले तो अपने समाज की जागरूकता के लिए है संगठन बनाकर मजबूती के लिए लेकिन हमारी लड़ाई आने वाले समय में राजनीतिक भागीदारी अपने भाइयों के लिए सुनिश्चित करने के लिए मजबूती के साथ हमें आवाज बंद करनी होगी कहा जो लोग समाज और संगठन के नाम पर सिर्फ सोशल मीडिया के स्तर से प्रचार प्रसार में लगे हैं इसका कोई मतलब या महत्व नहीं निकल पाएगा आने वाले वक्त में हम समाज के सभी लोग धरातल पर मजबूती से काम करना होगा तब जाकर हमारे जो उद्देश्य है परिपक्व हो पाएंगे और हम अपने समाज को एक जूटकरके एक मंच पर ला पाएंगे आज भारत के अंदर तमाम हर रोज सामाजिक संगठनों का निर्माण यह भी एक समाज की विडंबना है कि हमें पीछे धकेल रहा है आज इन्हीं कारणों से राजनीतिक पार्टियों में हमारे समाज का सम्मान नहीं है जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के तर्ज में हमें मुद्दों से लड़ना है हमारे समाज के नौजवान बेरोजगारी युवा जो रोजगार के लिएभटक रहे हैं हमारी मांग रही कि हमारे समाज के शिक्षित युवाओं को ब्याज रहित स्वतरोजगार के लिए 5 लाख लोनमुहैया सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाए एवं हमारे समाज में विद्याधन कन्यादान शादी अनुदानवृद्धा पेंशन जैसे आदि तमाम समस्याओं से समाज जूझ रहा है लेकिन सरकार का ध्यानहमारी ओर नहीं है उसका मात्र कारण है कि हम सभी एकजुट नहीं है हमारा एक संगठन नहीं है आज विश्व रजक महासंघ भारतवर्ष में पूरे मजबूती के साथ काम कर रहा है हम अपील करते हैं उन संगठन बनाने वाले लोगों से यह सारे लोग एक साथ खड़े होकर एक मंच बनाकर समाज के आत्मसम्मानऔर समाज के विकास के लिए संघर्ष करें

8
711 views