
पलारी तहसील साहू संघ चुनाव 5 अक्टूबर को, 4 को होगा नामांकन
पलारी। जिला साहू संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष सुनील साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिले के सभी तहसीलों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के अनुसार पलारी तहसील साहू संघ का चुनाव 5 अक्टूबर को तहसील भवन में आयोजित किया जाएगा।
चुनाव प्रक्रिया की रूपरेखा स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों का नामांकन 4 अक्टूबर को भरा जाएगा, जिसके बाद अगले दिन यानी 5 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से मतदान प्रारंभ होगा। मतदान के उपरांत उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
साहू समाज के लोगों में इस चुनाव को लेकर गहमागहमी और उत्साह का माहौल है। समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में चर्चा और रणनीति बना रहे हैं। कई दावेदार पहले ही मैदान में सक्रिय हो चुके हैं और मतदाताओं से संपर्क कर समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं।
जिला अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि यह चुनाव साहू समाज के संगठन को मजबूत करने और युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का अवसर होगा। उन्होंने अपील की कि सभी सदस्य लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए शांति और सौहार्द के साथ चुनाव में भाग लें।
चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में समाजजन की बैठकों का दौर तेज हो गया है। समाज के लोग अपने योग्य प्रतिनिधि को चुनने के लिए चर्चा कर रहे हैं। इस बार के चुनाव में नए नेतृत्व के आने की संभावना भी जताई जा रही है, जिससे संगठन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा।
पलारी तहसील साहू संघ चुनाव का यह कार्यक्रम समाज की एकजुटता और संगठन की मजबूती का प्रतीक माना जा रहा है। सभी की निगाहें अब 4 और 5 अक्टूबर पर टिकी हैं, जब नामांकन और मतदान के बाद यह स्पष्ट होगा कि पलारी तहसील साहू संघ की कमान किसके हाथों में जाएगी।