झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के घर पहुंच पूर्व विधायक, प्रसाद ग्रहण कर दिया आमंत्रण
रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा
बरही । बुधवार को पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक के हजारीबाग स्थित आवास पहुंचे. जिनका श्री पाठक ने स्वागत किया साथ हीं नवरात्रि का प्रसाद सप्रेम भेंट करते हुए शुभकामनाएं दी. पूर्व विधायक ने श्री पाठक सहित उपस्थित लोगों को आगामी 7 अक्तूबर को अपने चौपारण स्थित आवास पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित भी किया. ज्ञात हो कि पूर्व विधायक प्रत्येक वर्ष 7 अक्तूबर को अपने पोते भगत सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं. इस अवसर पर उनके आवास पर बरही विस क्षेत्र सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग आते हैं. इस वर्ष भीं श्री अकेला ने कई मंत्री, विधायक सहित अधिकारियो व क्षेत्रवासियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. इस दौरान पदमा के प्रखंड 20 सूत्री संजय यादव आदि मौजूद थे.