logo

अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला दौसा का शैक्षिक सम्मेलन आदर्श विद्या मंदिर मेहंदीपुर बालाजी में आयोजित किया


सूरज पोसवाल
मेहंदीपुर बालाजी आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महुआ विधायक श्री राजेंद्र प्रधान प्रबिधकों की मुख्य मांग पुरानी सेवा की गणना के लिए मुख्यमंत्री से बात कर और दौसा के समस्त विधायक साथियों को साथ लेकर प्रबोधको की मांग को बनवाने के लिए भरोसा दिलाया गया । अध्यक्षता शिव चरण योगी महंत तीन पहाड़ बालाजी एवं सरपंच ग्राम पंचायत मीणा शिमला ने की, विशिष्ट अतिथि सीबीओ सिकराय ओमप्रकाश जी महावर, बैजूपड़ा सीबीओ अंजना त्यागी, ए सी बी ओ महुआ रामफल जी मीणा, धारा सिंह गुर्जर देहात मंडल भाजपा महुआ, एडवोकेट खेम सिंह बजरंग दल, विद्या भारती के जिला व्यवस्थापाक तक राजेंद्र कुमार सोनी, स्थानीय समिति के महेश जी सरिया मुकेश जी शर्मा डॉ रामावतार जी गुप्ता अभिषेक शेट्टी जयप्रकाश शर्मा, जिला मंत्री, प्रदेश महामंत्री विकास जी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता सहित दौसा जिले के 11 ब्लॉक से सैकड़ो प्रबोधक उपस्थित रहे । जिला अध्यक्ष दयाराम खटाना में अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रबोधकोँ का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अपनी मांगों का ज्ञापन दिया सम्मेलन संयोजक गिर्राज मलाई ने सभी का आवाज व्यक्त किया कार्यक्रम में भरत अ गावली, मुकेश बागड़ी, रघुवीर व्यास परमानंद शर्मा जय सिंह लवण हनुमान पांचाल अनिल शर्मा परशुराम शर्मा और मुकेश सैनी छोटेलाल दोसा सहित जिले ब्लॉक उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

0
77 views