logo

हवन, आरती, नवकन्या पूज के साथ महानवामी संपन्न

रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा

बरही । बुधवार को शक्ति के नौवें स्वरूप महागौरी की पूजा, अर्चना, भोग, हवन, आरती व नवकन्या पूजन के साथ हीं महानवमी का पर्व संपन्न हुआ. इस दौरान पूजा और हवन के लिए दुर्गा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ती रही. हवनोपरांत नवदुर्गा स्वरूपा नवकन्या का पूजन किया गया, आरती उतारे गए और भोजन करवा कर दक्षिणा दिया गया. इस अवसर पर मां के भक्तों की भीड़ उमड़ता रहा. समिति के लोगों के द्वारा बार-बार शांति और सद्भाव के साथ पूजा मनाने की अपील किया जाता रहा. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा. पुलिस की गश्तियाँ जारी रही.

58
1757 views