logo

रुड़की शक्ति विहार कॉलोनी सांप देखकर कॉलोनी वासियो को सांप के डसने का डर बना रहा

रुड़की शक्ति विहार कॉलोनी पाडली गुर्जर नगर पंचायत में कल देर रात्रि वार्ड संख्या -1 सभासद माननीय आकाश छाछर जी ने जनता के हित में कार्य किया महाड़ी वाली गली मै एक बहुत ही विषेला साँप महाड़ी के बराबर वाले घर की छत मै जा घुसा जिसमें सभी कॉलोनी वासियो को सांप के डसने का डर बना रहा कुछ व्यक्ति ने सांप को डंडे से मारने का प्रयास करने लगे ने को कॉलोनी वासियो ने तुरंत वार्ड नंबर 1 के सभासद में आकाश छाछर को तुरंत फोन कर सूचित किया उन्होंने तत्काल ही इमरजेंसी मै फॉरेस्ट वालो को बुलवाकर सांप को बड़ी सरलता से साँप का रेस्क्यू करवाया जिससे जिससे क्षेत्र मै बहुत बड़ी घटना घटने से बचाया कॉलोनी वासियो ने राहत की सांस लेते हुए माननीय सभासद जी को धन्यवाद प्रेषित किया

140
1608 views