नवरात्रि के अवसर पर थाना खेड़ा राठौर में कन्या पूजन
नवरात्रि के अवसर पर थाना खेड़ा राठौर में कन्या पूजन
बाह,खेड़ा राठौर। नवरात्रों के पावन अवसर पर थाना खेड़ा राठौर परिसर में श्रद्धा और भक्ति के साथ कन्या पूजन कराया गया। इस दौरान थाने के समस्त स्टाफ ने पूजन में भाग लिया और कन्याओं का सम्मान कर उन्हें भोजन व उपहार प्रदान किए।
थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने बताया कि नवरात्रि शक्ति और आस्था का पर्व है, जिसमें कन्याओं का पूजन विशेष महत्व रखता है।