logo

डीएम-एसएसपी,सिटीएसपी ने किया पूजा पंडाल का निरीक्षण।

डीएम-एसएसपी,सिटीएसपी ने किया पूजा पंडाल का निरीक्षण।

खबर के मुताबिक बुधवार को गुरुआ बाजार पहुंचकर गया के डीएम शशांक शुभंकर, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, शेरघाटी डीएसपी शैलेंद्र कुमार, एसडीओ मनीष कुमार,सिटीएसपी, बीडीओ सद्दाम हुसैन, सीओ अतहर जमील और थानाध्यक्ष सरफराज इमान दल-बल के साथ बस स्टैंड, बीच बाजार, वरतला मोड़, भवानी स्थान समेत कई पूजा पंडाल का निरीक्षण करते हुए शिवमंदिर के आसपास के व्यवसायियों से मिलकर घटना की जानकारी लिया। वही आसपास के लोगो ने डीएम शशांक शुभंकर और वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार से मांग करते हुए कहा है कि शिवमंदिर के निकट मांस रखने वाले व्यक्ति का पहचान कर उसकी गिरफ्तारी होना चाहिए। ताकि बाजार के लोगों को जानकारी हो कि यहां शांति व्यवस्था भंग करने की साजिश कौन कर रहा था। वही मामला को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले में दोषी व्यक्ति कभी बख्शा नही जाएगा।फिलहाल एसएसपी ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की लोगो से अपील किया है।

0
77 views