# तीस्ता संकोष डुवर्स न्यूज अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी। # मदारिहाट,दिनांक 01/10/2025,09:00 PM
# आज मदारीहाट बीरपाड़ा खंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर शारदीय नवरात्र पर्व श्री श्री श्री दुर्गा देवी की महानवमी सिद्धिदात्री पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुई।* दिनांक 29/09/2025 को महासप्तमी के दिन इस क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में गोरखाओं की कला संस्कृति की झलकियां फ़ुलपाती शोभा यात्रा देखने को मिली।* मदारीहाट स्थित मध्य खयेरबारी में श्री श्री श्री सिद्धिदात्री मंदिर प्रांगण में दुर्गा देवी की पूजा अर्चना सनातनी संस्कृति के परम्परा अनुसार विधिवत् ढंग से सम्पन्न हुई।* टोटोपारा, हाँटापारा के साथ साथ स्थानीय कला संस्कृति प्रेमी कलाकारों ने अपने अपने नृत्य गीत परिवेशन करते हुए शोभा यात्रा को परिपूर्णता प्रदान किया।