logo

*गंगानगर SP कार्यालय का घेराव 8 को* रायसिंहनगर : क्षेत्र में तेजी से पनप रहे मेडिकल नशे व कृष्ण बावरी से अवैध वसूली का मामला

*गंगानगर SP कार्यालय का घेराव 8 को*

रायसिंहनगर : क्षेत्र में तेजी से पनप रहे मेडिकल नशे व कृष्ण बावरी से अवैध वसूली के करने वालें दलाल व पुलिस कर्मियो पर कार्यवाही करने, श्री विजयनगर में 17 जीबी मामले में आंदोलनकारियो पर दर्ज झूठे मुकदमे वापिस लेने की मांग को लेकर 8 अक्टूबर को SP कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा यह जानकारी कॉमरेड श्योपत मेघवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी ।
कॉमरेड श्योपत मेघवाल ने आरोप लगाया कि घरेलू विवाद में परिवाद निपटारे को लेकर ग़रीब कृष्ण बावरी से हजारों रुपए की वसूली की गई लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई कृष्ण बावरी से रिश्वत लेने के लिए उसकी बकरियां तक बिका दी गई उन्होंने कहा कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कृष्ण बावरी के पास बची हुई दो बकरियों को हम एसपी कार्यालय पर बांधेंगे
मेघवाल ने कहा कि मेडिकल नशे का कारोबार तेजी बढ़ रहा है इस पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम रही है नशे ने चोरी जैसी घटनाओं में इजाफा कर दिया
श्योपत मेघवाल ने 17 जीबी मामले में आंदोलनकारियों दर्ज झूठे मुकदमों पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की उन्होंने कहा पुलिस ने दोषी पीटीआई को गिरफ्तार करने में 20 दिन लगा दिए लोगों में आक्रोश स्वरूप लोग सड़कों पर उतरे तब जाकर गिरफ्तारी हुई पुलिस ने अपनी नाकामी छुपाने व टीस निकालने के लिए आंदोलकारियों पर मुकदमा दर्ज़ किया है पीड़ित छात्रा के पक्ष में आई महिलाओं को भी नामजद किया जाना बेहद ग़लत है

12
275 views