logo

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शासकीय विधि महाविद्यालय में सत्य एवं अहिंसा की ली शपथ

खरगोन। शासकीय विधि महाविद्यालय खरगोन में 01 अक्टूबर को सेवा पखवाड़ा अंतर्गत प्राचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह मण्डलोई के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक-अशैक्षणिक स्टॉफ द्वारा सत्य एवं अहिंसा की शपथ ली गई। शपथ के पूर्व महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। जिसमें महाविद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने परिसर में सफाई कार्य किया।
सेवा पखवाड़ा की संयोजक प्रो.तृप्ति सोनी द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व दिखाते हुए सदैव सत्य बोलने एवं प्रत्येक परिस्थिति में अहिंसा के मार्ग पर चलने के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शाे को अपने जीवन में समाहित करने के लिए प्रेरित किया गया तथा सत्य एवं अहिंसा की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में प्रो.तृप्ति जायसवाल, प्रो. पीएस रावत, राजेश बालके, महेश कलमें, सदाशिव कलमें आदि उपस्थित थे।

0
121 views