logo

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत पिपल्या बुजुर्ग और सेज़ला में विजन प्लान तैयार करने पहुंची टीम

खरगोन । आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिले में कलेक्टर भव्या मित्तल के कुशल नेतृत्व तथा जिला नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह के मार्गदर्शन में ग्राम स्तर पर विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस चेंज चैंपियन सहायक संचालक कविता आर्य एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा भीकनगांव जनपद के ग्राम पिपल्या बुजुर्ग में एवं चेंज चैंपियन अमित शर्मा की टीम भगवानपुरा जनपद के ग्राम सेज़ला में उपस्थित रही।
इस दौरान सभी विभागीय ग्राम स्तर के कर्मचारियों एवं ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता से प्रत्येक मोहल्ले और आवश्यकताओं का नजरी नक्शा तैयार किया गया तथा ग्रामीणों से महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए। ग्राम स्तर पर इस अभियान की रूपरेखा पूर्व में तैयार की जा चुकी है, जिसके अंतर्गत प्रथम चरण की ग्राम सभा में प्रचार-प्रसार, सूचना प्रदान करने तथा दीवार लेखन जैसी गतिविधियां की गई थीं। द्वितीय तथा विशेष ग्राम सभाओं में ग्राम का अंतिम प्लान तैयार कर हितग्राही मूलक योजनाओं का शत-प्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित किया जाना है और पात्र हितग्राहियों को चिह्नित कर लिया गया है। ग्राम के आदि साथी, आदि सहयोगियों एवं ग्रामीणों को आदि सेवा केंद्र पर पंजी संधारण संबंधी जानकारी दी गई।
आज के इस अभियान में दोनों जनपद खंड पंचायत अधिकारी, सरपंच भीमसिंह बारे, सचिव कालूराम सावनेर, सहायक सचिव ग्राम पंचायत पिपलिया एवं सेजला अन्य गणमान्य नागरिक महिलाएं स्वसहायता समूह की दीदियां और सभी आदि साथी, आदि सहयोगियों ने की सहभागिता रही। आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अभियान को सार्थक बनाएं जाने की बात कही।

17
5585 views