गोगावां की सुख शांति समृद्धि के लिए नगर के राजेश पटेल ने खेड़ापति हनुमान मंदिर में करवाया हवन
खरगोन। जिले के गोगावा तहसील मुख्यालय पर नवरात्रि के अंतिम दिवस खेड़ापति हनुमान मंदिर में हवन संपन्न हुआ। वैसे तो पूरे नवरात्री में माता का पूजन, हवन, आरती,लावणी,गरबा, माता की भेंटे,जगराता, अखंड ज्योति,ज्वारे आदि कराकर माता की आराधना की गई। परन्तु नवरात्री के अंतिम दिवस खेड़ापति हनुमान मंदिर में ग्राम पटेल राजेश सिंह पिता कड़वा जी पटेल द्वारा नगर की सुख शांति एवं समृद्धि हेतु प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि की नवमी तिथि को हवन करवाया गया ।जिसमें नगर के प्रबुद्घ लोगों ने भाग लिया एवं भगवान हनुमान से नगर की समृद्धि हेतु कामना की गई।