
Aima media खमौली से भेलसर मार्ग (नियर बरई, जिला बाराबंकी) की जर्जर सड़क एवं जलभराव संबंधी शिकायत।
भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जनशिकायत परिषद
उत्तर प्रदेश
उपाध्यक्ष : मुहम्मद काशिफ
जिला : बाराबंकी
पद : ऐमा मीडिया रिपोर्टर
मोबाइल : [आपका नम्बर]
प्रेषक,
मुहम्मद काशिफ
उपाध्यक्ष
भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जनशिकायत परिषद, उत्तर प्रदेश
जिला – बाराबंकी
सेवा में,
जिला अधिकारी महोदय,
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
प्रतिलिपि : अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (PWD), बाराबंकी
प्रतिलिपि : अधिशासी अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY), बाराबंकी
विषय : खमौली से भेलसर मार्ग (नियर बरई, जिला बाराबंकी) की जर्जर सड़क एवं जलभराव संबंधी शिकायत।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि खमौली से भेलसर मार्ग (बरई, जिला बाराबंकी) की सड़क, जो पूर्व में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत निर्मित की गई थी, वर्तमान समय में अत्यंत जर्जर अवस्था में पहुँच चुकी है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और वर्षा के समय पूरी सड़क जलमग्न हो जाती है।
इस कारण आम जनता को आने-जाने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विशेषकर स्कूल जाने वाले बच्चों एवं स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है। साथ ही गाड़ियों के फिसलने एवं दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है।
इस विषय में हमारे मित्र श्री दिलीप कुमार (पत्रकार एवं ग्राम खमौली निवासी) ने भी अत्यंत विनम्र निवेदन किया है कि इस मार्ग का शीघ्र मरम्मत कार्य कराया जाए।
चूँकि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित की गई थी, अतः इसका रखरखाव संबंधित विभाग की जिम्मेदारी है। साथ ही, PWD विभाग का भी दायित्व है कि ग्रामीणों को सुरक्षित व सुगम मार्ग उपलब्ध हो।
अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत / पुनर्निर्माण की कार्रवाई कर आम नागरिकों को राहत प्रदान करने की कृपा करें।
भवदीय,
(मुहम्मद काशिफ)
उपाध्यक्ष
भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जनशिकायत परिषद, उत्तर प्रदेश