logo

माँ जालौन देवी मन्दिर पर भक्तों ने टेका माथा

*माँ जालौन देवी मन्दिर पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब*

*वारी विसर्जन कर श्रद्धालुओं ने छका भण्डारा*

बीहड़ो में विराजमान प्रसिद्ध माँ जालौन देवी मन्दिर पर नवरात्र पर भक्तों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है जालौन देवी माँ जयन्ती मैया के नाम से स्थापित है छठमी से वारी विसर्जन प्रारंभ हो जाता है जिसमें श्रद्धालु अपने ज्वारे वारी बड़े धूमधाम से लेकर आते हैं नाचते गाते मैया के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु भक्ति में झूमते गाते माँ के दरबार मे आकर झण्डा वारी विसर्जित करते हैं आज अष्टमी के शुभ अवसर पर मन्दिर परिसर में ईंटो के भक्तों द्वारा भण्डारे का आयोजन रखा गया जिसमें खीर,पूड़ी,सब्जी,बूंदी का भोग भक्तों ने प्रेम भाव से ग्रहण किया भण्डारे में मुख्य रूप से जय माँ जालौन देवी कमेटी ईंटो,बाबा ग्रुप,हैप्पी ग्रुप के भक्तों ने व्यवस्था सम्भाली।।

0
98 views