180 फीट का रावण और 50 लाख का खर्च... हरियाणा में रिमोट कंट्रोल से होगा रावण दहन
हरियाणा में देश का सबसे ऊंचा माना जाने वाला रावण का पुतला इस बार 180 फीट की लंबाई के साथ तैयार किया गया. इस पर 50 लाख रुपये का खर्च आया है. 5 हजार इको... हरियाणा के पंचकूला में इस बार दशहरा उत्सव का जश्न अपने आप में खास रहने वाला है. इस बार देश के सबसे ऊंचे माने जाने वाले रावण की स्थापना की गई, जिसकी लं...