मग़वास अखंड रामायण पाठ शुरू.
देर रात राम नाम के साथ श्रद्धांलुओं द्वारा पाठ. दशहरे पर जलेगा रावण.
ग्राम मग़वास मे नवरात्र विसर्जन के साथ अखंड रामायण पाठ कमलेश्वर गरबा मण्डल द्वारा आयोजित किया गया, देर रात तक संगीत भक्ति और आस्था के साथ युवाओं द्वारा पारी वाइज अखंड रामायण पाठ होता रहा.
अध्यक्ष मनीष जोशी ने बताया की इस अवसर पर युवाओं ने राम नाम के जयकारे के साथ पाठ करते गए.