आज जनपद पंचायत सोनहत के सभा कक्ष में। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस व वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह मनाया गया ।आयोजक, जनपद पंचायत सोनहत ।
(छत्तीसगढ़ )
(जिला - कोरिया)
(जनपद - पंचायत - सोनहत)
(ग्राम - पंचायत - सोनहत)
[1 अक्टूबर 2025 दिन - बुधवार]
आज. जनपद पंचायत सोनहत. के सभा कक्ष में
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत - सोनहत
एवं पूर्व जनपद पंचायत - सोनहत - सभापति
एवं वर्तमान [ सरपंच ]श्रीमती मानमती दिनेश सिंह
एवं जनपद सदस्य सुश्री हीरामन सिंह ,
जनपद सदस्य सुनीता पैकरा. । सोनहत पंचायत सचिव श्री रामलाल राजवाडे जी।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के शुभ अवसर पर।
जनपद पंचायत सोनहत के सभा कक्ष में ग्राम पंचायत सोनहत के समस्त वृद्धि जनों व वरिष्ठ नागरिकों को
साफा एवं श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लेकर सम्मान किया
आयोजक / जनपद पंचायत - सोनहत,
ग्राम पंचायत - सोनहत
जिला - कोरिया [छत्तीसगढ़ ]
किसी भी प्रकार की विज्ञापन या न्यूज़ के लिए संपर्क करें /
नीलेश सोनी ऑल इंडिया न्यूज़ रिपोर्टर