मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के सम्मान में झामुमो युवा मोर्चा आगे आया मुर्शीद अमीरी*
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के सम्मान में झामुमो युवा मोर्चा आगे आया मुर्शीद अमीरी*
*मांडर :* थाना परिसर के बाहर में दुर्गा पूजा और दशहरा के पोस्टर लगाए गए थे। लेकिन अफसोस की बात है कि झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री, जन-जन के नेता, श्री हेमन्त सोरेन जी का पोस्टर नीचे लगाया गया, जबकि बाकी पोस्टर ऊपर चिपकाए गए।
इसे देखकर एक जागरूक व्यक्ति परवेज आलम – जिसे लोग अक्सर पागल कहकर नजरअंदाज कर देते हैं – उसने हिम्मत दिखाते हुए आवाज़ उठाई। उन्होंने कहा – ‘झारखंड की असली पहचान, जनता की उम्मीद और मैया सम्मान योजना देने वाले हमारे मुख्यमंत्री जी को नीचे दिखाना उनका अपमान है।
इस आवाज़ को सुनते ही मांडर प्रखंड झामुमो युवा मोर्चा के साथी, मुर्शीद अमीरी और शाहबाज अंसारी कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत आगे आए और माननीय मुख्यमंत्री जी का पोस्टर सम्मानपूर्वक सबसे ऊपर लगाया।