मूर्ति विसर्जन के दौरान 5 युवतियां बहीं, 2 की मौत
धौलपुर: हिनौदा एनिकट पर बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच युवतियां बह गईं। इनमें से तीन को बचा लिया गया, लेकिन दो की डूबने से मौत हो गई। दोनों चचेरी बहन हैं। युवतियों के परिजन हाकिम सिंह ने बताया दोपहर 2 बजे गांव की कुछ महिलाएं व युवतियां हिनौदा एनिकट पर मूर्ति विर्सजन के लिए गई थीं। इस दौरान 5 युवतियां गहरे पानी में बह गईं। इसमें तनु और खुशी की डूबने से मौत हो गई।मूर्ति विसर्जित करने के लिए गांव की कुछ युवतियां और बच्चे एनिकट में उतरे थे। तभी अचानक पैर फिसलने से एक के बाद एक पांच युवतियां गहरे पानी में बहती चली गईं। परिवार के ही बच्चों ने पानी में डूब रही तीन युवतियों को बचा लिया।