रोहिणी ज़ोन में टीम ने डीसी ऋषिका गुप्ता से की मुलाक़ात
आज रोहिणी ज़ोन की #DC_मैडम_ऋषिका_गुप्ता_जी से वसीम जी और उनकी पूरी टीम ने शिष्टाचार मुलाक़ात की।
मुलाक़ात के दौरान मंगोलपुरी और सुल्तानपुरी क्षेत्र की विभिन्न स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर डीसी मैडम ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों का स्वयं दौरा करेंगी। उन्होंने कहा कि वह सीधे लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगी और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएंगी।
यह पहल स्थानीय निवासियों में एक सकारात्मक उम्मीद जगाती है कि क्षेत्र की समस्याओं का समयबद्ध समाधान संभव होगा।
#MCDRohniZone #MCDNorthWest #DCRohni #Mangolpuri #Sultanpuri #PawanKumarRana