logo

राजीव गांधी महिला महाविद्यालय में आत्मरक्षा शिविर का सफल समापन, छात्राओं ने सीखी आत्मसुरक्षा की विशेष तकनीकें

भिवानी, 1 अक्टूबर:
राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, भिवानी में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन हुआ। यह शिविर 24 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया।

समापन सत्र में प्रशिक्षक संजय शर्मा बाबा (ब्लैक बेल्ट) ने छात्राओं को आत्मरक्षा के व्यावहारिक गुर सिखाए। शिविर के दौरान छात्राओं को प्रतिदिन नई तकनीकें सीखने का अवसर मिला, जैसे—ओस करना, पंच बनाना, पाँच में पाँच मिलाकर गिराना, प्रतिपक्ष पर वार करना तथा विशेष रूप से लाठी चलाने की कला। इन तकनीकों ने छात्राओं में आत्मविश्वास और सुरक्षा के प्रति सजगता को और अधिक मजबूत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. त्रिलोकचंद ने की। इस अवसर पर संयोजक प्रो. मोनिका, डा. भ्रामा, प्रो. मोनिका लांबा, प्रो. बबिता तंवर, डॉ. रूपम सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान युग में आत्मरक्षा प्रशिक्षण लड़कियों के आत्मनिर्भरता और सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेने वाली छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके जीवनभर काम आएगा।

समापन समारोह में ईशा चौधरी, डॉ. राजेश कुमार, अनीता शर्मा, अजीत कुमार सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
महाविद्यालय प्रशासन ने प्रशिक्षक संजय शर्मा बाबा और उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की।

10
260 views