logo

कौमी एकता कबड्डी प्रतियोगिता कौमी एकता कबड्डी प्रतियोगिता में विवाद! पता - आर. के. पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बनवाटारी

कौमी एकता कबड्डी प्रतियोगिता

पता - आर. के. पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बनवाटारी
महराजगंज जिले में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

महराजगंज तहसील नौतनवा ग्राम सभा बनवाटारी मे कबड्डी का आयोजन हुवा लेकिन कमेटी टीम जीत हार का फैसला खेल पर नहीं खुद कर रही थी
बनवाटरी का 6पॉइंट था और लक्ष्मीपुर का भी 6 बोनस ना होने पर भी बोनस देकर पॉइंट बढ़ाने को लेकर बहस हुवा
लक्ष्मीपुर की टीम ने बोला अगर इसी तरह कबड्डी कराना है तो सब इनाम रख लो

क्या फायदा ऐसे कबड्डी कराने से

टीम लक्ष्मीपुर 👍







अड्डा बाजार क्षेत्र कबड्डी प्रतियेति में लक्ष्मीपुर टीम की और बनवाटरी टीम का अंकों बराबर था फिर भी बनवाटरी वालो ने अपने मनमानी से अपने गाँव वालो को जीत दे दिए
मरजाद पुर टीम तीसरे नंबर पर रही। बनवाटरी और लक्ष्मीपुर दोनों टीम बराबर अंको पर थी इसलिए दूसरा पुरस्कार लक्ष्मीपुर नहीं लेकर आई अशरफ पठान, विनय चौहान, अबरार उर्फ़ दागे, रविंद्र पटेल,सेराज खान अंकित मद्धेशिया, गोलू, दीपक,एवं अन्य खिलाड़ियों का कहना है अगर फील्ड मे हार जीत हो जाता तो मंजूर था लेकिन जबरदस्ती जित दे रहे है तो आप लोग दोनों इनाम रख लीजिये. बनवाटरी ने लक्ष्मीपुर को हराने के लिए गोरखपुर से खिलाड़ियों को बुलाया था लेकिन उनका कोसिस नाकाम रहा लक्ष्मीपुर की टीम भारी पड़ने लगी तो बेईमानी करने लगी कमेटी टीम ताकि उनके गाँव वालो की इज्जत बची रहे
इसी पर लक्ष्मीपुर की टीम फील्ड को छोड़ कर अपने अपने घर चली गई.

13
583 views