SDM खरखौदा की अध्यक्षता में हुई उप-मण्डल
स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक
खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
खरखौदा उपमंड़ल अधिकारी डॉ निर्मल नागर की अध्यक्षता में हुई उप-मण्डल स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक
खरखौदा एसडीएम डा निर्मल नागर की अध्यक्षता में बीते दिन उप-मण्डल स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति वर्ष 2025-26 की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सदस्य सचिव रवि, तहसील कल्याण अधिकारी, खरखौदा द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989, के तहत दर्ज केसों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें मिलने वाली बहत राशि के विषय में बताया गया।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जाति आधार पर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर होने वाले अत्याचारों जैसे भूमि का अनाधिकृत, कब्जा, हत्या, डकैती, बलात्कार, आगजनी तथा नरसंहार इत्यादि से पीडित व्यक्तियों को, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989, एक्ट के तहत 85 हजार रूपये से 8 लाख 25 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता दिये जाने का प्रावधान है ।