logo

ओबीसी महासभा जिला सचिव दीपसिंह और युवाओं ने पकड़ी अवैध शराब

दित्यपाल राजपूत

टीकमगढ़ रात्रि करीब 9 बजे दीपसिंह लोधी जिला सचिव ओबीसी महासभा सहित श्रीनगर के युवाओं और महिलाओं ने लगभग 10 पेटी अवैध शराब पकड़ी।
ओबीसी महासभा जिला प्रभारी रविन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि ओबीसी महासभा लगातार शराब के विरुद्ध युद्ध छेड़े हुए है और अब वह अवैध शराब को बंद करवा कर ही मानेगी बीते रोज खरगापुर में भी ओबीसी महासभा के अखलेश यादव ने नगर वासियों के सहयोग से अवैध शराब पकड़ी थी।
उन्होंने बताया कि शराब ले जा रहे लोग नशे में थे जब महिलाओं ने उनका विरोध किया तो महिलाओं से अभद्रता करने लगे जिससे गुस्साई महिलाओं ने शराब ले जा रहे भानु राय और उसके साथी की जमकर धुनाई कर दी। जब वहां मौजूद महिलाओं और ग्रामीणों द्वारा पूंछा गया कि यह शराब कहां से लाए हो तो उनके द्वारा बताया गया कि मवई दुकान से लाए है। फिर गांव बालों ने देहात थाना पुलिस को सूचना दी जिससे करीब एक घंटे बाद देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बहुत से ग्रामीण मौजूद थे जिसमें जय प्रकाश पटेरिया, संजय लोधी, दीपक लोधी, महिलाओं में रेखा लोधी, विमला लोधी ,नेहा लोधी, सुषमा लोधी , उमा लोधी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
पुलिस पूछताछ कर दारू की पेटी और अपराधी को लेकर थाने चली गई।
जिला प्रभारी रविन्द्र सिंह ने जिला प्रशासन और आवकारी विभाग से मांग की है वीडियो के आधार पर यदि दुकान संचालक पर कार्यवाही नहीं होती है तो ओबीसी महासभा उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और आवकारी विभाग की होगी।

250
11024 views