logo

देहरादून 1 अक्टूबर बीती रात राजपुर चौकी इंचार्ज सस्पेंड सेनकी चौधरी

देहरादून बड़ी चिंताजनक खबर आरही है कानून के रखवाले ही कानून तोड़ रहे है जानेमाने इंस्पेक्टर सेनकी चौधरी सेलाकुई मै भी रहे है तैनात देर रात राजपुर रोड पर नशे में धुत सेनकी चौधरी ने 3 गाड़ियां और चार व्यक्तियों को गाड़ी से ठोक दिया मौके पैर स्थाई निवासी पहुंचे जमकर बवाल हुआ फिर देहरादून मित्र पुलिस की छवि पर सवाल खड़े हुए आरोप है कि स्थानीय लोगों के रोकने से रुके है इंस्पेक्टर साब कांस्टेबल अंकूर जो उन्हें बचाने में लगे हुए थे जनता के आगे नहीं चले मौके पे मुकदमा दर्ज किया सेनकी चौधरी के खिलाफ तत्कालीन प्रभाव से सस्पेंड किया गया

17
1408 views