logo

फ.अ.अ. उर्दू हाईस्कूल डोणगांव के पाँच विद्यार्थियों ने लिया जिला प्रतियोगिता में हिस्सा

सीरत-ए-सर्वर-ए-कौनैन क्विझ प्रतियोगिता में फ.अ.अ. उर्दू स्कूल के विद्यार्थियों की जिला स्तरीय भागीदारी

डोणगाव/प्रतिनिधी सालार बेग

डोणगांव, 28 सितम्बर 2025 (रविवार) – तहाफ़ुज़-ए-नमूसे-रिसालत बोर्ड, जिला बुलढाणा की ओर से जिला स्तरीय सीरत-ए-सर्वर-ए-कौनैन ﷺ क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन चिखली स्थित उर्दू नगर परिषद स्कूल में बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने जोश के साथ भाग लिया।

प्रतियोगिता में देवलगांव माहि की जिला परिषद स्कूल की छात्रा आमेना फातिमा अनीस शेख (कक्षा 7वीं) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि देवलगांव राजा के शेख जकवान ने तृतीय स्थान हासिल किया।

डोणगांव के फखरुद्दीन अली अहमद उर्दू हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से पाँच विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया –

माहिन शेख महबूब (कक्षा 12वीं),

अकरम ख़ान (कक्षा 8वीं 'ब'),

आलिया हैदर कुरैशी (कक्षा 8वीं 'ब'),

तुबा यासीन बेग (कक्षा 7वीं 'ब'),

लाइबा अजरुद्दीन शेख (कक्षा 7वीं 'ब')।


प्रतियोगिता से लौटने पर विद्यालय में विद्यार्थियों का सम्मान प्राचार्य मोहम्मद सोहेल परवेज सर ने किया। इस अवसर पर सुपरवाइज़र मो. मुफ़िज़ सर, अफसर हुसैन सर, रफ़ीक़ सर, जलील सर, आरिफ़ सर, महमूदा मैडम, शोएब सर, सरवर सर, जुनैद सर, जुबेर सर, इलियास सर सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

52
2703 views