तीरथगढ़ वन्यजीव संरक्षण मैराथन का आयोजन
बस्तर:वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के अवसर पर 2 अक्टूबर 2025 को तीरथगढ़ में वन्यजीव संरक्षण मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 08:00 बजे से प्रारंभ होगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा तथा जैव विविधता के महत्व को लेकर जन-जागरूकता फैलाना है।
मैराथन में दरभा के फॉरेस्ट अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी शामिल होंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों, युवाओं और छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।