logo

डिंडौरी में मचने वाली है सेलिब्रिटी गरबा नाईट की धूम! , उत्कृष्ट खेल मैदान मे होगा एंटरटेनमेंट.. एंटरटेनमेंट.... एंटरटेनमेंट

डिंडौरी, नवभारत — इस नवरात्र डिंडौरी नगर का उत्कृष्ट खेल मैदान झूम उठेगा बॉलीवुड और ग्लैमर की चमक से! क्यों की 7 अक्टूबर की रात होने जा रही है यादगार, जब मुंबई से पहुंचेगें फिल्मी सितारे और सिंगिंग सेंसेशन, और डिंडौरी के लोग थिरक उठेंगे गरबा की ताल पर।कार्यक्रम के आयोजक, मेकला फिल्म्स के प्रोड्यूसर और गीतकार रविराज बिलैया ने बताया कि इस बार डिंडौरी को मिलेगा सितारों का तोहफ़ा। जिसमे "आश्रम-3", "गुटरगूँ", "करतम-भरतम" जैसी चर्चित वेब सीरीज और फिल्मों से पहचान बनाने वाली हसीन और ग्लैमरस एक्ट्रेस इशिता त्रिवेदी अपनी अदाओं से महफ़िल सजाएँगी। तो वहीं, सारेगामा फेम मशहूर सिंगर ऋचा अर्चना अपने सुरीले गीतों और दमदार परफ़ॉर्मेंस से श्रोताओं का दिल जीतेंगी। और शो को तड़क-भड़क से सजाएँगी मॉडल व एंकर हर्षिता, जो अपने स्टाइलिश अंदाज़ से मंच की रौनक बढ़ाएँगी। रोशनी, म्यूज़िक और सितारों की झिलमिलाहट के बीच, डिंडौरी के दर्शकों को मिलेगा मनोरंजन का पावर-पैक तड़का!तो तैयार हो जाइए —7 अक्टूबर, उत्कृष्ट खेल मैदान, डिंडौरी क्यों कि इस रात गरबा के रंग में रंगेगा पूरा शहर, और हर कोई बोलेगा — एंटरटेनमेंट.... एंटरटेनमेंट... एंटरटेनमेंट... ¡

96
3677 views