logo

महाराष्ट्र मे बालाघाट पर्वत रांगो मे स्थित दिघोल नगर मे विजया दशमी के मुहूर्त पर हरित ग्राम का निर्धार

बालाघाट पर्वतरांग पर स्थित दिघोल नगर मे आज दि.२ / १0/2025 विजयादशमी अर्थात दशहरा के शुभ मुहूर्त पर गाव के बुजूर्ग और तरुण लोगो ने हरित ग्राम करने के लिए संकल्प किया |तथा पुरे गाव मे नारियल, अशोक, बड, पिंपल,इमली, जैसे पुराणे वृक्ष लगाने का मनोमन संकल्प लिया है ।इस संकल्प की परिपूर्ती के लिए आज ग्राम मंडल कार्यालय दिघोल के आगे नारियल और अशोक के पौधे लगाकर शुभमुहूर्त मनाया गया । इस प्रोग्राम मे गाव के प्रतिष्ठित जेष्ठ नागरिक सुरेश पाठक मनोहर अटकरे, दगडू हातमोडे, वैजनाथ गीते, रत्नाकर लावंड, सुनील क्षिरसागर, बाबा राजगुरू,(पेंटर ) नारायण गीते, तथा खुद आईमा मीडिया ऍक्टिव्हीट श्री संजय गीते,और बहुत सारे ग्रामस्थ उपस्थित थे । श्री संजय गीतेने स्वयम नारियल पौधे के लिए गड्डा खोदकर नारियल ग्रामस्थ परिवार के साथ लगाया । और शुभ मुहूर्त का संकल्प पूर्ण कर लिया । आज के संकल्प मे वैकुंठ भूमी अर्थात स्मशान भूमिका सुधार करने के लिए, वह देवभूमी बनाने के लिए सब लोग प्रयास करने संकल्प किया । उस देव भूमी मे चारो तरफ से कंपाउंड बनाकर अंदर अशोक, वट, पिंपल, बेल, नारियल के वृक्ष लगाकर वहा वैकुंठ भूमी हरित और अत्यंत सुंदर बनाने का और वांजरा ( गरूडगंगा ) नदी मे घाट बनाकर वहाँ शिवालय बनाने का संकल्प किया है ।

96
9625 views