
बिना मालिक के शहर के सरपट दौड़ रही सेंटमेरी स्कूल की बसें
कई माह पूर्व रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था बस ऑनर
अभी तक बस ऑनर का नहीं लगा सुराग
बांदा शहर के तिंदवारी रोड में स्थित सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जो कि बस से आवागमन करते हैं कि सुरक्षा का जिम्मेदारी भगवान भरोसे चल रही है। क्योंकि स्कूल में बस के ठेकेदार विनय श्रीवास्तव पिछले कुछ माह पूर्व रहस्यमय तरीके से लापता हो गये थे कि जिनका अभी तक पता नहीं चल सका है। ऐसे में बिना मालिक के शहर की रोडों के बिना मालिक के दौड़ रही बसों में यदि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। यह भी तक निर्धारित नहीं हो पाया है। उधर इस मामले में "स्कूल के फादर भी अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।"
बताते चलें कि सेंटर मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल और वियोना कंपनी ओनर विनय श्रीवास्तव के बीच काफी समय से बसों के लेकर अनुबंध है। जिसके चलते बसों का किराया विनय श्रीवास्तव के द्वारा वसूला जाता है। लेकिन पिछले कुछ माह पूर्व फादर और विनय के विवाद के चलते विनय रहस्यमय तरीके से गायब हो गये। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। जबकि उनकी कंपनी की सभी बसों में अभी तक बिना किसी मालिक के हजारों बच्चे स्कूल आते और जाते हैं। ऐसे में यदि उनके साथ कोई हादसा या अन्य घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। यह बहुत बड़ा सवाल है। उधर इस संबंध में जब स्कूल के फादर से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि विनय श्रीवास्तव के गायब होने के बाद से उनकी पत्नी द्वारा लगातार बस का किराया बच्चों के अभिभावकों से वसूला जा रहा है।स्कूल के द्वारा कई बार नोटिस देने के बाद भी बसों की जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है। जबकि शहर के कई नामचीन लोग विनय श्रीवास्तव की सिफारिश के लिए आ चुके हैं और मामले को निपटाने का आश्वासन दे चुके हैं। लेकिन आज तक कोई भी जिम्मेदार सामने नहीं आया।