logo

नहर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही और मिट्टी की अवैध बिक्री से डूब जाता है किसानों का खेत

अरखा रजबहा के परियावां जनवामऊ नहर का पानी ओवर फ्लो होने से नहर की पटरी के ऊपर से बहकर किसानों की फसल को कर रहा चौपट ।
ग्रामीणों के मुताबिक माइनर की जब भी खुदाई होती है बैक पर रखी मिट्टी शासन प्रशासन की मिली भगत से जेसीबी से ट्रैक्टर द्वारा ले जाकर बेच दिया जाता है ।

जिससे मोटी कमाई का बंदर बांट हो जाता है

कई सालों से चलता आ रहा हैं गोरख धंधा ।

अधिकारियों की मिली भगत से अरखा रजबहा में डाक बंगला नहर कोठी के पास नहर की पटरी को काटकर बना लिया घर जाने के रास्ता ।

किसानो के खेतों में पानी जाने से धान की फसल चौपट हो रही हैं ।

नहर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी नजर दूसरी तरफ कर लिए ।

नहर विभाग के जेई व एसडीओ को किसानों की फसल की नहीं चिन्ता ।

यदि जल्द ही नहर के पानी को बन्द नहीं किया गया तो सैकड़ों किसानों की फसल जलमग्न होकर चौपट होने से कोई नहीं रोक सकता ।

32
17527 views