logo

मुस्लिम भाईयों से अपील आई.लव.मोहम्मद बोलकर या लिखकर माहौल बिगाड़ने तथा मज़ाक़ बनाने से बचें:- मो. नसीम अहमद

हाजीपुर स्तित जढुआ कुम्हार टोली मंगली अखाड़ा गेट के निकट बिगत रोज़ सौहार्द बिगाड़ने वाली आई.लव.मोहम्मद जिसका कोई मतलब ही नहीं है। मज़ाक से नाम लेता कार्टून जिससे प्यारे नबी(पैग़म्बर) का नाम बदनाम हो ऐसी पोस्टर जिसमें और कुछ लिखा हो घरों में साट कर लोगों को आक्रोसित करने जैसी घटित गन्दी, असोभनिये हरक़त की घोर निंदा करते हुए चंडीगढ़ पंजाब में इलाज़रत शहीद-ए-आज़म कमिटी के संयोजक सह सचिव मो. नसीम अहमद ने कहा की जिसने भी ऐसी सोंची समझी साजिश वो राजनीत के तहत किया या कराया हो बख्शे जाने के लायक नहीं अगर किसी का मिली-भगत या तेव्हार और सामने चुनाव जइसे पवित्र माहौल में मिर्ची डालवाने वाला कोई हो तो उसे सामने लाना ज़रूरी है। ताकि हमारे जढुआ, हाजीपुर की पवित्र धरती का आप्सी एकता-भाईचारा क़ायम रहे भंग न हो पाए। सचिव नसीम अहमद ने ये भी कहा की जिस नाम मोहम्मद स० को अदब से लेने का हुक्म है उसको जगह-जगह बिना ज़रूरत बग़ैर पूरा-पूरा "कलमा"(लाइलाह इल्लल्लाह मोहममदुर्रसुललाह) का बोला या लिया जाये वो भी जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े-बिगाड़े वो बहुत बड़ा गुनाहगार होगा। ऐसे में ज़िला सचिव नसीमअहमद ने सभी मुस्लिम भाईयों से अपील कर कहा है की प्यारा नाम-पैग़म्बर मोहमदुर्रसुललाह को आई.लव.मोहम्मद बोलकर या लिखकर माहौल बिगाड़ने तथा मज़ाक़ बनाने से बचें। 🙏

41
2319 views