
मेले से लौटते युवक पर सामूहिक हमला, चाकू और डंडे से की मारपीट 7 आरोपी गिरफतार
बलौदाबाजार। थाना सुहेला क्षेत्र के ग्राम सुहेला में दुर्गा पंडाल मेला देखने आए एक युवक के साथ रात में सामूहिक मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मेले से लौटते समय रास्ते में हार्न देने पर विवाद होने के बाद आरोपियों के एक समूह ने युवक पर चाकू, लोहे की रॉड और डंडों से हमला बोल दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग बालक भी शामिल हैं।
मामला 27 सितंबर की रात का है। शिकायतकर्ता खेमराज वर्मा के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ मेला देखने गए थे और रात करीब 12 बजे अपनी पत्नी के साथ वापस लौट आए। उनका पुत्र दीपक वर्मा उर्फ संजू वर्मा रात करीब 1 बजे अकेले वापस लौट रहा था कि ग्राम सुहेला देवार डेरा के पास रास्ते में खड़े आरोपी राहुल वर्मा को उसने वाहन निकालने के लिए हॉर्न दिया।
इस पर राहुल वर्मा ने अश्लील गाली-गलौज की और अपने साथियों को बुला लिया। आरोपियों के समूह ने दीपक को जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू, हाथ-मुक्का, लोहे की रॉड और डंडों से उसके सिर और पीठ समेत शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर वार किए। पीड़ित को प्राणघातक चोटें आई हैं।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सुहेला पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल सभी 7 आरोपियों को पकड़ लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने हार्न को लेकर हुए विवाद के बाद गुस्से में आकर सामूहिक हमला करना स्वीकार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. राहुल उर्फ ओमकार वर्मा (20 वर्ष) - ग्राम रवेली
2. धनंजय उर्फ राहुल वर्मा (21 वर्ष) - ग्राम सुहेला
3. चंद्रकुमार उर्फ संजय यादव (20 वर्ष) - ग्राम सुहेला
4. बलराम पाल (20 वर्ष) - ग्राम सुहेला
5. दीपक ध्रुव (20 वर्ष) - ग्राम भैंसमुडी (वर्तमान में सुहेला)
6. दो नाबालिग बालक (नाम नहीं दिए गए)
मामला थाना सुहेला में अपराध क्रमांक 250/2025 के तहत दर्ज कर विवेचना की जा रही है।