logo

# तीस्ता संकोष डुवर्स न्यूज अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी # मदारीहाट दिनांक 2/10/2025



*मदारीहाट में गोरखाओं की भव्य फुलपाती शोभा यात्रा सम्पन्न।

*मदारीहाट, 29 सितम्बर 2025 ।

*मदारीहाट में गोरखा समाज द्वारा परम्परागत आस्था और उत्साह के साथ सोमवार को भव्य फुलपाती शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा दोपहर लगभग 2 बजे लक्ष्मी प्रसाद देवकोटा हाई स्कूल प्रांगण से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मदारीहाट चौक तक पहुँची।

शोभा यात्रा के दौरान गोरखा समुदाय के युवाओं और सांस्कृतिक कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य एवं गीत की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। ढोल-नगाड़ों और धार्मिक वाद्ययंत्रों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय और सांस्कृतिक उत्साह से ओतप्रोत हो उठा। मार्ग में स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों ने फूल बरसाकर और स्वागत-सत्कार कर यात्रा का अभिनंदन किया।

यात्रा का समापन श्री श्री श्री सिद्धिदात्री मंदिर प्रांगण में हुआ, जहाँ श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से दुर्गा भवानी की पूजा-अर्चना की। सनातनी परंपराओं के अनुसार विधिवत अनुष्ठान सम्पन्न कर पूजा स्थल पर शोभा यात्रा को विराम दिया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, समाज के गणमान्य नागरिकों, महिला मंडलों और युवाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल और सुव्यवस्थित बनाने में आयोजकों, समाज के प्रतिनिधियों तथा स्थानीय प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।

पूरी शोभा यात्रा शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुई। आयोजकों ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता, भाईचारे और परंपराओं के संरक्षण का प्रतीक हैं।

*भानुभक्त सांस्कृतिक संघ, मदारीहाट
* फुलपाती शोभा यात्रा समिति
* श्री श्री श्री सिद्धिदात्री वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन
के सौजन्य से।

88
1168 views