
आंगनबाड़ी में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की जानकारी
आंगनबाड़ी में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की जानकारी
पलारी। ग्राम भोथाडीह के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा एवं सुपोषण चौपाल का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म सम्पन्न कर उनके एवं आने वाले शिशुओं के स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएँ दी गईं। साथ ही एक शिशु का अन्नप्राशन संस्कार कर माता-पिता को संतुलित एवं पौष्टिक आहार के महत्व से अवगत कराया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता योगेश्वरी साहू एवं सहायिका शांति साहू ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य उद्देश्य सही पोषण – देश रोशन की परिकल्पना को साकार करना है। इसके अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना, कुपोषण को जड़ से मिटाना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी प्रदान करना शामिल है।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच प्रीति निर्मलकर, ईश्वरी साहू, लखेश्वरी साहू, दुर्गा निर्मलकर, मीना साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गर्भवती और धात्री माताओं को स्वास्थ्य व पोषण संबंधी परामर्श दिया गया तथा 3 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों के आहार, टीकाकरण और देखभाल की जानकारी विस्तार से बताई गई।