logo

बालपुर मे गूंजेगा विजयादशमी पर्व, 40 फिट रावण दहन की धूम....

विजयादशमी के अवसर पर आदर्श ग्राम पंचायत बालपुर में इस वर्ष पारंपरिक उत्साह और भव्यता के साथ 40 फीट ऊँचे रावण का पुतला दहन किया जाएगा। ग्राम पंचायत बालपुर के ठाकुरदेवा पारा के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन में आकर्षक आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय होंगे। अध्यक्षता सरपंच रोशन कुर्रे करेंगे, वहीं विशेष अतिथि के रूप में उपसरपंच, पंचगण एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्यजन मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अतिथिगण असत्य पर सत्य की विजय, बुराई पर अच्छाई की जीत और रावण दहन के महत्व पर प्रकाश डालेंगे।
कार्यक्रम से पूर्व चंद्रदेव राय ने आयोजन स्थल पहुँचकर पुतले का निरीक्षण किया और समिति के सदस्यों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
रावण दहन के उपरांत नाइट शो का आयोजन होगा, जिसमें क्षेत्र के जाने-माने जशगीत गायक मनोज आडिल अपनी टीम के 40 कलाकारों के साथ माँ दुर्गा पंडाल, ठाकुरदेवा पारा में प्रस्तुतियां देंगे।
आयोजन समिति नवदुर्गा युवा कल्याण समिति ठाकुरदेवा पारा ने आसपास के सभी गाँववासियों को इस भव्य रावण दहन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

45
8131 views