logo

एशिया बुक वर्ड रिकॉर्ड बना कोटा में 215 फीट का रावण

कोटा महानगर में आज फिर अहंकार के राजा रावण का अंत
कोटा दशहरा मैदान में आज 215 फीट ऊंचे रावण का पहली बार नई तकनीकी से रावण दहन किया जाएगा इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एवं मुख्यमंत्री भजनलाल मुख्य अतिथि होंगे।
रावण दहन के लिए मैदान में अपने भाई मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले के साथ खड़ा हुआ है इस बार रावण अपने 215 फीट के कद केके साथ एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है।
मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि रावण दहन के बाद दशहरे मेले के सेकंड पेज में आतिशबाजी की जाएगी और इस बार पूरा मेला परिसर तिरंगे की थीम पर सजाया गया है।
कोटा के नाम सबसे ऊंचे रावण के पुतले का कीर्तिमान दर्ज करने के लिए इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि आएंगे यह अब तक का भारत का सबसे अधिक ऊंचा रावण का पुतला है।

23
1616 views