logo

अहिंसा दिवस के रूप मे समाजसेवियों ने मनाया महात्मा गाँधी की जयंती,दी श्रद्धांजलि*

गोरखपुर! राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री कि जयंती पर युवा जनकल्याण समिति के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गोलघर स्थित टाऊन हाल गाँधी प्रतिमा तथा शास्त्री चौक पर लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किये। इस दौरान संगठन प्रमुख व अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात कहा कि महात्मा गाँधी जी भारत की स्वतंत्रता के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी। उन्होंने सत्य और अहिंसा के आदर्शों पर चलकर भारत को गुलामी की वेड़ियों से मुक्त कराया। गाँधी जयंती के रूप में जन्मदिन को अहिंसा दिवस मनाकर देशभक्त राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित करतें हैं। आज के विद्यार्थी व युवा पीढ़ी बापू के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं तथा देशहित मे
अपना योगदान दें। स्वच्छ भारत के सपने को साकार करके युवा महात्मा गाँधी जी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते रहें और स्वच्छ समाज के निर्माण मे अपना श्रमदान कर अखण्ड भारत के निर्माण मे सहभागी बने। लाल बहादुर शास्त्री जी भी देश के महापुरुषों मे विद्यमान है जिनका सरल स्वभाव जरुरतमंदो के लिए आवाज उठाने तथा देश कि आजादी मे बहुमूल्य योगदान के प्रयाय है। उनके द्वारा दिया गया जय जवान जय किसान का नारा देश मे एक क्रांति का उदाहरण है। दोनों महापुरुषों ने देश के उज्जवल भविष्य एवं विकास के लिए अपना सर्वस्य न्योछावर कर दिया था। श्रद्धांजलि देने मे मुख्य रुप से अखिलेश मल्ल, शप्रेमकिशोर वर्मा, विरेन्द्र प्रजापति,चंदन सिंह,मोहन चौधरी,किशन श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव एवं भानू तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

0
942 views