logo

जयंती पर याद किए गए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री

जयंती पर याद किए गए महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री

कलवारी - विकास खंड बहादुरपुर के कलवारी चौराहे पर स्थित ऐतिहासिक कौलेश्वरनाथ धाम मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर बड़े ही धूम धाम से मनाया गया साथ ही मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोर बंदर में हुआ था उन्होंने ब्रिटिश शासन काल से ही भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया और सत्य व अहिंसा पर आधारित सत्या ग्रह के माध्यम से देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसीलिए उन्हें भारत का राष्ट्रपिता भी कहा जाता है। गांधी जी ने असहयोग आंदोलन अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन जैसे कई महत्वपूर्ण आंदोलन चलाए उन्होंने शादा जीवन और आत्मनिर्भरता का समर्थन किया लेकिन उनके सिद्धांत और जीवन आज भी दुनिया भर में लाखों लोग प्रेरित होकर अपनाते है।


मंडल अध्यक्ष संजय कुमार चौरसिया ने कहा की लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सात मील दूर मुगल सराय में हुआ था डेढ़ वर्ष की आयु में उनके पिता जी का देहांत हो गया तब उनकी माता अपने तीनों बच्चों के साथ अपने मायके में रहने लगी उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई वाराणसी में अपने चाचा के घर रहकर पूरा किया उस समय भारत में ब्रिटिश शासन का समर्थन कर रहे राजाओं की महात्मा गांधी द्वारा की गई निंदा से प्रभावित होकर लाल बहादुर शास्त्री 11 वर्ष की आयु में देश की सेवा में रुचि रखने लगे और वह गांधी जी द्वारा चलाए जा रहे असहयोग आंदोलन में कूद कर देश की सेवा करने का संकल्प ले लिया

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लल्लू गिरी, शिव कुमार दूबे, विजय प्रताप सिंह, रमेश पांडेय, दिवाकर विक्रम सिंह, राज कुमार अग्रहरि, अनिल राजभर, मस्तराम राजभर, राजेश श्रीवास्तव, सचिन कन्नौजिया, राम किशोर, पवन कुमार चौरसिया, संतोष सिंह, हरिनारायण दूबे, दिनेश चंद पांडेय सहित अन्य कार्यकतागण भी मौजूद रहे

0
4647 views