logo

शाहगंज शमशान घाट वाला नाला छह महीने पहले बना पहली ही बारिश में बहा, नगर पालिका अधिकारियों की खुली पोल

आरिफ खान
जालौन।
नगर पालिका क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बना नाला पहली ही बारिश में ढह गया।
नाला बने अभी मुश्किल से छह महीने ही हुए थे, लेकिन बरसात के पानी ने इसकी हकीकत सामने ला दी।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ और अधिकारी–ठेकेदार की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबांट कर लिया गया।

नाले के बह जाने से बस्ती में जलभराव की समस्या गहराती जा रही है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
आमजन अब जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।

सवाल यह है – जनता के टैक्स का पैसा आखिर कब तक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता रहेगा?

118
6779 views