
फोकस अल्ट्रासाउंड का कांड – राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में मरीजों की लूट, डिप्टी सीएम के पास पहुँची शिकायत, बड़ी कार्रवाई के संकेत
सोनू महाराज
जालौन राजकीय मेडिकल कॉलेज में फोकस अल्ट्रासाउंड के नाम पर मरीजों से हो रही वसूली ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला इतना गंभीर हो चुका है कि अब यह सीधे प्रदेश सरकार के पाले में पहुँच गया है।
राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. अभिषेक दीक्षित ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज की है और तत्काल जांच व कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आरोपों की बड़ी बातें
मेडिकल कॉलेज के मरीजों को जानबूझकर प्राइवेट सेंटरों पर भेजा जाता है।
वहाँ उनसे ₹800 से ₹2500 तक की वसूली की जाती है।
रिपोर्टों में केवल “फोकस अल्ट्रासाउंड” लिखा जाता है, जिससे पारदर्शिता पूरी तरह खत्म हो जाती है।
यह पूरा खेल कमीशनखोरी के संगठित नेटवर्क के तहत चल रहा है।
स्थानीय डॉक्टरों की मिलीभगत का भी आरोप।
अध्यक्ष पं. अभिषेक दीक्षित का बयान
“मेडिकल कॉलेज में न तो रेडियोलॉजिस्ट नियमित रहते हैं और न ही डॉक्टर समय पर बैठते हैं। मरीजों को जबरन यह कहकर बाहर भेजा जाता है कि अस्पताल में जांच संभव नहीं है। प्राइवेट सेंटर पर लंबी लाइनें लगवाकर मनमानी वसूली की जाती है। यह मरीजों की जेब और जान दोनों पर हमला है।”
सरकार की नजर
सूत्रों के अनुसार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शिकायत को गंभीरता से लिया है।
संभावना जताई जा रही है कि इस पूरे नेटवर्क पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
अब सबसे बड़ा सवाल –
क्या राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई की यह लूटखसोट की मशीनरी रुकेगी या फिर मरीजों की जेब काटने का यह खेल ऐसे ही चलता रहेगा?