logo

मंगलौर। नगर के मोहल्ला टोली में अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए चार लाख की नकदी व मोबाइल चोरी कर लिया हैं।

मंगलौर। नगर के मोहल्ला टोली में अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए चार लाख की नकदी व मोबाइल चोरी कर लिया हैं। एक ही रात में तीन घरों में चोरी की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं। बुधवार की रात को मोहल्ला टोली निवासी नसीम परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। देर रात को बदमाश उसके घर में घुस गए और अलमारी में रखी 3 लाख 85 हज़ार रुपए चोरी कर लिये। इस वारदात के बाद बदमाश शमीम के घर में दाखिल हो गए। यहां से बदमाश उसकी कमीज़ में रखे 17 हज़ार चोरी कर लिये। बताया गया कि इसके बाद बदमाशों ने पड़ोस के ही आरिफ़ के घर में घुस गए और यहां से मोबाइल चोरी कर लिया। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सुबह होने पर चोरी की घटना का पता चला। तीन घरों में चोरी होने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं

20
1087 views