logo

*बड़े ही धूमधाम से हुआ माता रानी की मूर्तियों का विसर्जन*


सिराथू , कौशाम्बी-* नवरात्रि के अंतिम दिन माता रानी की मूर्तियों का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया। ग्राम कैथी पर अफजलपुर वारी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए माता रानी के जयकारे लगाए। इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात थी।

विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया, जिसमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और युवाओं ने भाग लिया। सभी ने माता रानी की भक्ति में डूबकर रंग-गुलाल उड़ाते हुए विसर्जन स्थल तक पहुंचे सिराथू तहसील के सिराथू विकासखंड क्षेत्र में नवमी के अवसर पर माता रानी की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। मोहब्बतपुर पैसा थाना क्षेत्र के कैथी पर सहित अन्य गांवों की मूर्तियों का विसर्जन हुआ।विसर्जन के दौरान पैसा थाना पुलिस बल की तैनाती से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई, जिससे श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के माता रानी की मूर्तियों का विसर्जन कर सकें।

0
0 views