logo

गांधी जयंती पर शिक्षक अभिभावक सभा का आयोजन अंजुमन इस्लामिया स्कूल में भव्य कार्यक्रम, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

नानपारा शहर में स्थित अंजुमन इस्लामिया स्कूल में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर एक भव्य शिक्षक अभिभावक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुकद्दस कुरआन की तिलावत से हुई और नाते नबी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा कई प्रोग्राम पेश किए गए, जिसमें उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ।

कार्यक्रम का संचालन जनाब मास्टर यासीन खान साहब ने किया, जिन्होंने अपने संचालन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जनाब मौलाना अफज़ल नदवी साहब ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि "शिक्षा एक सतत् प्रक्रिया है, जिसमें बच्चा अपने आप को शारीरिक और मानसिक तौर पर सभी कार्य क्षेत्र में सक्षम बनाता है। विद्यार्थी को समय का पाबंद, संयमित और अनुशासित होना उसकी अनिवार्यता होनी चाहिए।"

इस अवसर पर गत माह में 90% उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया, जिससे बच्चों में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम में मास्टर मो आसिफ़ ख़ान साहब, मास्टर सलीम खान साहब, मौलाना मेराज खान, कारी इसरार साहब, कारी आमिर साहब, मौलाना इब्राहीम साहब और सभी सम्मानित अभिभावक मौजूद रहे।

कार्यक्रम दो पाली में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रथम पाली में बच्चों के द्वारा भव्य प्रस्तुतियां दी गईं और द्वितीय पाली में शिक्षक अभिभावक सभा को संचालित कर सभी कक्षाओं के बच्चों के अंक पत्र उनके अभिभावकों को दिखाए गए और उनके हस्ताक्षर भी अंकित कराए गए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि "शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और अनुशासन भी बहुत जरूरी है।"

30
1449 views