रामलीला मैदान पर रावण वध का भव्य आयोजन, विजयदशमी पर उमड़ा जनसैलाब
बड़हलगंज। विजयदशमी पर्व पर गुरुवार को रामलीला मैदान में रावण वध का भव्य आयोजन हुआ। दशहरा उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में सनातनी हिंदू श्रद्धालु मौजूद रहे। रावण दहन के क्षण का लोगों ने तालियों और जयकारों के साथ स्वागत किया।
रावण वध के साथ ही मैदान में जय श्रीराम के गगनभेदी नारे गूंज उठे और बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश सम्पूर्ण क्षेत्र में फैल गया।
विजयदशमी उत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे कार्यक्रम की निगरानी की।