
डांडिया नृत्य का आयोजन मेरठ
आज शीश का दानी समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में सूरजकुंड रोड स्थित नागा बाबा ट्रस्ट मंदिर के देवी माता के मंदिर के प्रांगण में डांडिया नृत्य और दुर्गा शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन शालिनी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा श्री अग्रसेन जी की पूजा और सभी मातृशक्ति द्वारा देवी मां की समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ ।अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल ने बताया कि आज महिलाओं के डांडिया नृत्य के साथ-साथ श्री दुर्गा शक्ति सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों और उपलब्धियां के लिए 51 मातृ शक्ति का सम्मान किया गया उन्होंने बताया कि डांडिया नृत्य और दुर्गा शक्ति सम्मान समारोह दोनों ही श्री देवी दुर्गा की शक्ति और नारीत्व के सम्मान से जुड़े हैं डांडिया देवी दुर्गा की तलवार का प्रतिनिधित्व करती है कार्यक्रम मे 9 विशिष्ट मातृशक्ति रीना सिंघल , डॉली गुप्ता, मनिका शर्मा ,भारती गुप्ता, मिताली शर्मा, कल्पना पांडे, उपमादीप ,सुष्मिता गुप्ता ,सुशीला रस्तोगी ,सरोज गैरोला , के सम्मान के अलावा , मुख्य रूप से मुख्य पदाधिकारी पायल गुप्ता, राधा सिंगल, नीरज भारद्वाज,, डॉ० रश्मि बंसल, शैली गुप्ता ,स्वाति ,बबीता, नीलम, क्षमा ,रेनू ,नीरज, रेशू शशि, मयूरी , उमा,, कृष्ण रानी, पूनम पायल आशी ,अंजना आदि मातृशक्ति का स्मृति चिन्ह और माला पटका पहनाकर सम्मानित किया गया महिलाओं ने डांडिया गानों पर जमकर धमाल किया , ऋषि शर्मा,प्रदीप अग्रवाल,, अमित गुप्ता, डॉ मनोज कुमार गोयल,आदित्य गोयल आदि की कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका रही ।