1965 में इलाहाबाद में एक गाँव की सभा में लाल बहादुर शास्त्री जी ने कहा था
आज़ादी के 10-12 सालों में देश ने वो प्रगति कर दी है जो 200 सालों में अंग्रेजी राज में नही हुईं। हमारे यहां हवाई जहाज और मोटर गाड़ियां बन रही है। नए बांध नयी नहरें बन रही हैं, अस्पताल, स्कूल और सड़कें बन रही हैं।”
आज हमारे आदर्श, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर हम उनके देश के प्रति अभूतपूर्व योगदान को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।
उन्होंने भूमि सुधारों से लेकर दुग्ध और हरित क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में तृतीय श्रेणी को समाप्त करने से लेकर बसों में महिलाओं के लिए सीटें सुरक्षित कराने तक, 1965 के युद्ध से लेकर अपने गाँधीवादी आदर्शों के माध्यम से राष्ट्र सेवा करने तक—हर क्षेत्र में अपनी अद्वितीय कर्त्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।
‘जय जवान-जय किसान'🇮🇳